ओवैसी का फडणवीस पर तीखा पलटवार: ‘मेरे पूर्वजों ने ब्रिटिशों से जिहाद किया, आपके पूर्वज लिखते थे लव लेटर’
महाराष्ट्र: एआईएमआईएम के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘वोट जिहाद’ बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने कहा कि उनके पूर्वजों ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ जिहाद किया था, जबकि फडणवीस के वैचारिक पूर्वज ब्रिटिशों के प्रति नरम थे और ‘लव लेटर’ लिखते थे। ओवैसी ने यह बात महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के प्रचार के दौरान एक जनसभा में कही।
फडणवीस का ‘वोट जिहाद’ बयान और ओवैसी की प्रतिक्रिया
शनिवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि राज्य में ‘वोट जिहाद’ शुरू हो गया है, जिसका जवाब ‘धर्मयुद्ध’ से दिया जाएगा। इस बयान से राजनीतिक माहौल गरमा गया और ओवैसी ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया। ओवैसी ने कहा कि यह बयान लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है और भाजपा नेता जब वोट नहीं हासिल कर पाते तो उसे ‘जिहाद’ का नाम दे देते हैं।
ओवैसी का भाजपा को चुनौती
ओवैसी ने भाजपा के शीर्ष नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस को चुनौती देते हुए कहा कि तीनों मिलकर भी उनके साथ बहस में नहीं जीत सकते। उन्होंने भाजपा की विचारधारा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनके नेता ब्रिटिशों से लड़ने के बजाय उनके साथ सहानुभूति रखते थे।
मुस्लिम समुदाय से मतदान की अपील
ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय से महाराष्ट्र चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने औरंगाबाद में एआईएमआईएम की जीत को सभी भारतीयों की जीत बताते हुए समर्थन की अपील की। इस दौरान ओवैसी ने एआईएमआईएम उम्मीदवारों इम्तियाज जलील और नासिर सिद्दीकी के लिए भी प्रचार किया, जिससे चुनावी माहौल में और गर्मी आ गई है।