EntertainmentSocial Media

सोनाक्षी सिन्हा का मुकेश खन्ना को करारा जवाब: “मेरी परवरिश पर टिप्पणी करने से पहले सोचें”

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और ‘शक्तिमान’ फेम अभिनेता मुकेश खन्ना के बीच हाल ही में विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब मुकेश खन्ना ने एक पुराने एपिसोड में कौन बनेगा करोड़पति के दौरान रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न देने पर सोनाक्षी की परवरिश और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा पर कटाक्ष किया।

मुकेश खन्ना ने क्या कहा?
मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी को निशाने पर लेते हुए कहा था, “अगर मैं शक्तिमान होता, तो बच्चों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की शिक्षा देता। पता नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बच्चों को यह सब क्यों नहीं सिखाया।”

सोनाक्षी का करारा पलटवार
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर मुकेश खन्ना के बयान पर पलटवार करते हुए लिखा, “आपने बार-बार मेरा नाम लिया, जबकि उस वक्त मेरे साथ हॉट सीट पर बैठी दो अन्य महिलाओं को भी जवाब नहीं पता था। फिर भी आपने मेरी परवरिश पर सवाल उठाए।”

सोनाक्षी ने आगे कहा, “भगवान राम ने हमें सिखाया है कि हमें दूसरों को माफ करना चाहिए। उन्होंने मंथरा, कैकई और रावण तक को माफ किया था। आप भी इस मुद्दे को छोड़ सकते थे। हालांकि, इसका यह मतलब नहीं कि मुझे आपसे माफी मांगनी है।”

सोनाक्षी की चेतावनी
अभिनेत्री ने मुकेश खन्ना को चेतावनी देते हुए लिखा, “अगली बार अगर आप मेरी परवरिश पर टिप्पणी करें, तो याद रखिएगा कि उसी परवरिश की वजह से मैंने आपको सम्मान के साथ जवाब दिया है।”

सोशल मीडिया पर चर्चा गरम
सोनाक्षी के इस करारे जवाब के बाद सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग सोनाक्षी के समर्थन में हैं, तो कुछ लोग मुकेश खन्ना के विचारों को सही ठहरा रहे हैं।

क्या है विवाद की जड़?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब कौन बनेगा करोड़पति के एक पुराने एपिसोड में रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न देने पर सोनाक्षी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। उसी घटना को लेकर मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी और उनके परिवार पर कटाक्ष किया, जो अब इस विवाद में बदल गया है।
सोनाक्षी ने अपने तीखे लेकिन सम्मानजनक जवाब से यह दिखा दिया है कि वे न केवल अपनी परवरिश पर गर्व करती हैं, बल्कि अनुचित टिप्पणियों का जवाब देना भी जानती हैं। वहीं, मुकेश खन्ना के बयान ने इस विवाद को और बढ़ा दिया है। मामला फिलहाल सोशल मीडिया पर गर्माया हुआ है।

खासदार टाइम्स

खासदार टाईम्स {निडर, निष्पक्ष, प्रखर समाचार, खासदार की तलवार, अन्याय पे प्रहार!} हिंदी/मराठी न्यूज पेपर, डिजिटल न्यूज पोर्टल/चैनल) RNI No. MAHBIL/2011/37356 संपादक - खान एजाज़ अहमद, कार्यकारी संपादक – सय्यद फेरोज़ आशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button