दरगाह में घुसपैठ और अजान रोकने की कोशिश? सांसद मेधा कुलकर्णी विवादों में घिरीं

पुणे: 13 अप्रैल को हनुमान जयंती की रात करीब सवा आठ बजे पुण्येश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आईं राज्यसभा सांसद डॉ. मेधा कुलकर्णी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन पर पास ही स्थित ऐतिहासिक छोटा शेख सल्लाहुद्दीन दरगाह की मस्जिद में घुसकर अजान रोकने और हंगामा करने की कोशिश का आरोप है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सांसद कुलकर्णी सीधे मस्जिद में दाखिल हुईं और वहां मौजूद लोगों से धक्का-मुक्की करते हुए अजान बंद कराने की कोशिश की। पुलिस के समय रहते हस्तक्षेप से बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुलकर्णी ने कार्यक्रम से पहले अपने भाषण में दरगाह के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए थे, जिससे तनाव का माहौल बना।
इस घटना के बाद छोटा शेख सल्लाहुद्दीन दरगाह ट्रस्ट ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल देखा जा रहा है।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस फॉर माइनॉरिटी’ के अध्यक्ष राहुल डंबाले ने कहा, “यह पूरी घटना चौंकाने वाली और निंदनीय है। सांसद द्वारा ऐसे संवेदनशील स्थल पर इस तरह का व्यवहार करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। यह कट्टरता दिखाने और राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास है।”
डंबाले ने आगे कहा, “यह धार्मिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने वाला कृत्य है, जिससे शहर की शांति खतरे में पड़ सकती है। अगर उन्हें कोई आपत्ति थी, तो उन्हें पुलिस से संपर्क करना चाहिए था, न कि स्टंटबाजी कर माहौल बिगाड़ना। हम मांग करते हैं कि उन पर तत्काल केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए।”
घटना से जुड़े अपडेट और पुलिस की अगली कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।