सरोश कॉलेज मिटमिटा में सालाना सम्मेलन का आयोजन, शेख फहाद “बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड” से सम्मानित

औरंगाबाद, मिटमिटा: सरोश जूनियर कॉलेज, मिटमिटा में बारहवीं कक्षा (साइंस) के छात्रों और छात्राओं का सालाना सम्मेलन बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज संचालक मंडल के जनाब डॉ. मुईद सिद्दीकी, मोहम्मद वासिल और महबूब पठान साहब ने की।
शेख फहाद को मिला “बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड”
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में अच्छे व्यवहार और उच्च नैतिक मूल्यों के लिए शेख फहाद शेख फैसल को “बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार संचालक मंडल सदस्य जनाब महबूब पठान साहब और संचालक अध्यक्ष मोहम्मद वासिल साहब के हाथों प्रदान किया गया। इस मौके पर गुलपोशी कर शेख फहाद का अभिनंदन किया गया।

कॉलेज स्टाफ और छात्रों ने दी मुबारकबाद
शेख फहाद को यह सम्मान मिलने पर कॉलेज के प्रिंसिपल शेख रईस साहब ने उन्हें मुबारकबाद दी। इसके अलावा, शिक्षिकाएं नुजत बानो, उमेरा फिरदोस, नवीद रिजवाना और छात्र रयान अली बेग, सैयद आदिल अतीक, हारिस खान, शेख अबूजर, शेख बिलाल ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।
यह कार्यक्रम कॉलेज के छात्रों को प्रेरित करने और उनके शैक्षणिक तथा नैतिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।