मंदिर में पूजा करने गई किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाला पुजारी गिरफ्तार

ठाकुरद्वारा (उत्तर प्रदेश) नगर के एक मंदिर में पूजा करने गई 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाले पुजारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मूल रूप से सहारनपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी कि वह वर्तमान में अपनी बहन के साथ मोहल्ला बड़ा बाज़ार में रह रही है और उसके साथ उसकी 16 वर्षीय पोती भी रहती है। गुरुवार को किशोरी पास के मंदिर में पूजा करने गई थी, जहां मौजूद पुजारी जीतेंद्र खंसाली पुत्र धनी राम खंसाली, निवासी धूमाकोट (पौड़ी गढ़वाल), उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।
मोहल्ले के कुछ लोगों ने पुजारी को किशोरी के साथ जाते हुए देखा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।
शनिवार को पुलिस ने आरोपी पुजारी को नाबालिग किशोरी सहित काशीपुर रोड स्थित नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।