Crime NewsUttar Pradesh

दहेज की बलि चढ़ी तरन्नुम, ससुराल के पांच लोगों पर केस दर्ज

बिजनौर: जैतरा की रहने वाली 24 वर्षीय तरन्नुम की शादी को अभी एक महीना भी नहीं बीता था कि सोमवार रात दहेज की मांग ने उसकी जिंदगी छीन ली। पति शोएब ने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने खुद इस अपराध को कबूलते हुए ससुराल वालों को बताया, “मैंने उसे मार डाला।”

दहेज की मांग बना विवाद का कारण

तरन्नुम का निकाह सात दिसंबर 2024 को मोहल्ला पुराना धामपुर निवासी शोएब के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही तरन्नुम पर पांच लाख रुपये और एक ऑल्टो कार लाने का दबाव बनाया जा रहा था। सोमवार को शोएब ससुराल पहुंचा और रुपये न मिलने पर धमकी देकर लौटा। रात में इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ, और गुस्से में शोएब ने तरन्नुम की हत्या कर दी।

घर में ही कबूल किया गुनाह

हत्या के बाद शोएब फरार नहीं हुआ, बल्कि घर पर ही मौजूद रहा। तरन्नुम की मां और अन्य मायके वाले जब पहुंचे, तो आरोपी ने खुलकर कहा, “वह बिना वजह रो रही थी और कह रही थी कि मुझे मार ही दो, इसलिए मैंने उसे मार डाला।”

गांव वालों ने की थी शादी में मदद

तरन्नुम की मां विधवा हैं, और छह बेटियों में तरन्नुम तीसरे नंबर की थी। गांव वालों के सहयोग से शादी हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही तरन्नुम को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था। मायके में बात करने की भी अनुमति नहीं थी।

पुलिस कार्रवाई

तरन्नुम के जीजा नासिर ने बताया कि ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने पति शोएब, ससुर, सास, और अन्य पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल शोएब को गिरफ्तार कर लिया गया है।

तरन्नुम का डोली के बाद जनाजा उठा

तरन्नुम के हाथों की मेहंदी भी सूखी नहीं थी, और शादी का एक महीना पूरा होने से पहले ही उसका जनाजा उठ गया।

यह घटना दहेज प्रथा और इसके कारण महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार का एक और दुखद उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi