लोणार प्रतिनिधि: फिरदोस खान पठान
लोणार: शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत 52वें तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 30 दिसंबर को सुल्तानपुर स्थित सहकार विद्या मंदिर में किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में खुरमपुर के जिला परिषद स्कूल ने सक्रिय भागीदारी दर्ज की।
प्रदर्शनी में कक्षा आठवीं के छात्रों युवराज नागरे और आनंद कातरे ने “आदर्श परसबाग और सिंचाई पद्धति” उपकरण प्रस्तुत किया, जबकि आदर्श चव्हाण और कुणाल चव्हाण ने “सोलर धान्य स्वच्छता यंत्र” का प्रदर्शन किया।
इसी विज्ञान प्रदर्शनी का हिस्सा रही तालुका स्तर की निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं के छात्र यशराज कृष्णा राठौड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तालुका में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यशराज की इस उपलब्धि पर स्कूल के सभी शिक्षकों और प्रधानाध्यापक ने उनका सम्मान कर बधाई दी।
मार्गदर्शक श्री विट्ठल दत्ताराव चाटे सर को भी स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री चव्हाण सर, मादनकर सर, आढाव सर, नेवरे सर, राठौड़ सर, दुगमवार सर, ऐनलावर सर, नागेश वारे सर, चोंडे सर और सभी छात्र उपस्थित थे।