प्रतिनिधि: फिरदोस खान पठान
लोणार, 1 जनवरी 2025 – कै. कु. दुर्गा क. बनमेरू विज्ञान महाविद्यालय, लोणार द्वारा महाराष्ट्र सरकार के आदेशानुसार 1 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक “वाचन संकल्प महाराष्ट्र का” अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत “स्कूल कनेक्ट” पहल के साथ वाचन कार्यशालाओं और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य और गतिविधियां
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों और आम नागरिकों में पढ़ने की आदत और वाचन के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना है।
इस दौरान:
- वाचन कार्यशालाओं का आयोजन होगा, जिसमें नामांकित मार्गदर्शक वाचन कला और रुचि बढ़ाने के तरीकों पर मार्गदर्शन करेंगे।
- पुस्तक प्रदर्शनियां और वाचन आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
- विद्यार्थियों और आम जनता को पढ़ने के महत्व और लाभों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
महाविद्यालय का आह्वान
महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. प्रकाश बनमेरू ने छात्रों, अभिभावकों और नागरिकों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इस पहल से पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और समाज में ज्ञानवृद्धि का माहौल बनेगा।
यह अभियान वाचन की परंपरा को जीवित रखने और युवाओं में पढ़ाई के प्रति उत्साह जगाने का एक सराहनीय प्रयास है।