Breaking NewsMaharashtraMumbaiSocial Media

महाराष्ट्र चुनाव पर राज ठाकरे का बड़ा बयान, बोले— ‘लोगों के वोट हम तक नहीं पहुंचे’

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुंबई के वर्ली में पार्टी के राज्य स्तरीय सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। उन्होंने कहा, “लोगों को ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं थी। मैंने कभी ऐसा सन्नाटा नहीं देखा। कुछ चीजों पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा था।”

‘चुनाव जीतने वाले भी अपनी जीत से हैरान’

राज ठाकरे ने कहा कि लोगों को अजित पवार के सिर्फ 4-5 सीट जीतने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने 42 सीटें जीत लीं। वहीं, सात बार के विजेता बालासाहेब थोरात चुनाव हार गए। उन्होंने दावा किया कि कई उम्मीदवारों को खुद की जीत पर भरोसा नहीं हो रहा था और जीतने के बाद उन्होंने फोन करके हैरानी जताई

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लोकसभा में 13 सीटें जीतने वाली कांग्रेस को विधानसभा में सिर्फ 15 सीटें मिलीं। शरद पवार की पार्टी के पास 8 सांसद थे, लेकिन उनके विधायक सिर्फ 10 ही रह गए। उन्होंने सवाल उठाया कि महज चार महीने में जनता की राय इतनी कैसे बदल गई?

‘हमारे वोट हम तक नहीं पहुंचे’

राज ठाकरे ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा, “लोगों ने हमें वोट दिया, लेकिन वो हमारे तक पहुंचा नहीं। अगर ऐसा ही होना है तो चुनाव लड़ना ही बेकार है।”

‘मैंने कभी स्वार्थ के लिए भूमिका नहीं बदली’

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने आंदोलन और पार्टी के काम को हमेशा लोगों के सामने रखा, लेकिन अन्य नेताओं ने सिर्फ स्वार्थ के लिए अपनी भूमिका बदली। उन्होंने भाजपा पर भी तंज कसते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती को समर्थन देकर सरकार बनाना, अजित पवार और अशोक चव्हाण को साथ लेना, भ्रष्टाचार के आरोपियों को मंत्री पद देना, ये सब दिखाता है कि सिद्धांतों से ज्यादा सत्ता प्राथमिकता बन चुकी है

‘ED के डर से समर्थन देने का आरोप गलत’

राज ठाकरे ने कहा कि उन पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने ED के दबाव में भाजपा का समर्थन किया, लेकिन उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि वे छत्रपति शिवाजी महाराज की शपथ लेकर सत्य बोल रहे हैं

उन्होंने बताया कि 2008 में ही उन्होंने कोहिनूर डील छोड़ दी थी, लेकिन उनके पूर्व पार्टनर ने टैक्स नहीं भरा, जिससे उन पर बेवजह आरोप लगाए गए।

‘कुंभ मेले की भगदड़ पर सरकार चुप’

राज ठाकरे ने कहा कि कुंभ मेले में भगदड़ के बाद अब तक सही आंकड़े सामने नहीं आए हैं, सरकार को इस पर भी जवाब देना चाहिए।

MNS कार्यकर्ताओं को संदेश

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मनसे जो काम कर रही है, उसे जनता के सामने लाते रहें। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे अपने संघर्ष को जारी रखेंगे और स्वार्थ के लिए कभी अपनी भूमिका नहीं बदलेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi