सरकारी नौकरी पाने के लिए पति का गला घोंटा, शिवानी की क्रूरता से सहम उठा शहर

बिजनौर | 7 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात कैरिज एंड वैगन डिपार्टमेंट के तकनीकी कर्मचारी दीपक कुमार (29) की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या दीपक की पत्नी शिवानी ने ही की और हार्ट अटैक का नाटक रचते हुए उसे खुद अस्पताल ले गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
शुरुआत में शिवानी ने पति की मौत को हार्ट अटैक बताया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने शिवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जहां उसने हत्या स्वीकार कर ली, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि घटना के वक्त उसके साथ कोई और भी शामिल था या नहीं।
प्रेम विवाह बना मौत की वजह?
दीपक और शिवानी ने 17 जनवरी 2024 को प्रेम विवाह किया था और नजीबाबाद के आदर्श नगर में किराए पर रह रहे थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, शिवानी का ससुराल पक्ष के साथ व्यवहार अच्छा नहीं था और वह सास से मारपीट तक करती थी। विवादों के चलते दीपक कुछ समय पहले ही उसे अलग घर में ले आया था।
मृतक की मां और भाई का आरोप
दीपक की मां पुष्पा और भाई पीयूष (मुकुल) का आरोप है कि शिवानी ने मृतक आश्रित की नौकरी और फंड पाने की चाह में यह हत्या किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर की है। दीपक का एक साल का बेटा वेदांत भी है।
CRPF छोड़कर रेलवे ज्वाइन किया था दीपक
दीपक वर्ष 2021 में मणिपुर सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था, लेकिन बाद में नौकरी छोड़कर मार्च 2023 में रेलवे में शामिल हो गया था।
एसपी सिटी का बयान
एसपी सिटी संजीव वाजपेयी के अनुसार, “शिवानी ने हत्या स्वीकार की है लेकिन यह स्पष्ट नहीं कर रही कि हत्या के वक्त उसके साथ कौन था। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, जिसमें प्रेम प्रसंग, पारिवारिक विवाद और आर्थिक लाभ प्रमुख बिंदु हैं।”