मोतिहारी में वक्फ बिल को लेकर नाराज़गी – JDU के 15 मुस्लिम नेताओं ने दिया इस्तीफा

बिहार के मोतिहारी जिले में वक्फ संशोधन विधेयक पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के रुख के खिलाफ नाराजगी का बड़ा असर देखने को मिला है। वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम समुदाय में गुस्सा और असंतोष इस कदर बढ़ गया है कि जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र से एक साथ 15 मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है।
ढाका विधानसभा क्षेत्र, जो कि मुस्लिम बहुल इलाका माना जाता है, वहां के JDU के नेताओं ने एकजुट होकर सामूहिक इस्तीफा देकर पार्टी नेतृत्व को बड़ा झटका दिया है। नेताओं का आरोप है कि पार्टी ने अल्पसंख्यक समाज की भावनाओं की अनदेखी करते हुए वक्फ संशोधन विधेयक को समर्थन दिया, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है।
इस्तीफा देने वाले नेताओं की सूची:
- गौहर आलम – प्रखंड अध्यक्ष, युवा जदयू (ढाका)
- मो. मुर्तुजा – कोषाध्यक्ष
- मो. शबीर आलम – प्रखंड उपाध्यक्ष, युवा जदयू
- जफीर खान – नगर सचिव
- मो. आलम – नगर महासचिव
- मो. तुरफैन – प्रखंड महासचिव, युवा जदयू
- मो. मोतिन – नगर उपाध्यक्ष
- सुफैद अनवर – करमावा पंचायत, युवा अध्यक्ष
- मुस्तफा कमाल (अफरोज) – युवा प्रखंड उपाध्यक्ष
- फिरोज सिद्धीकी – प्रखंड सचिव, युवा जदयू
- सलाउद्दीन अंसारी – नगर महासचिव
- सलीम अंसारी – नगर महासचिव
- एकरामुल हक – नगर सचिव
- सगीर अहमद – नगर सचिव
इस सामूहिक इस्तीफे से जेडीयू की अल्पसंख्यक राजनीति को गहरा झटका लगा है। स्थानीय स्तर पर यह नाराजगी आने वाले चुनावों में पार्टी को महंगी पड़ सकती है। सभी नेताओं ने कहा कि वे समाज के हितों की रक्षा के लिए कोई भी राजनीतिक फैसला लेने से पीछे नहीं हटेंगे।