सबला उत्कर्ष फाउंडेशन और ग्लोबल बंजारा अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा 44 बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण
नई दिल्ली : सबला उत्कर्ष फाउंडेशन औरंगाबाद और ग्लोबल बंजारा अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को आशा गृह बॉयज़ होम और गर्ल्स होम, द्वारका में 44 बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बच्चों के बीच केक काटकर और चॉकलेट बांटकर खुशी मनाई गई। सबला उत्कर्ष फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती राजश्री राहुल चौधरी और ग्लोबल बंजारा अस्तित्व फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक राठौड़ एवं उपाध्यक्ष आरती महाले ने इस आयोजन का नेतृत्व किया।
कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर 19 और सेक्टर 8 बागडोगरा स्थित आशा गृह बॉयज़ होम और गर्ल्स होम में किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए राजश्री चौधरी ने कहा, “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। विकसित भारत के निर्माण में इन बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। ये सभी बच्चे शिक्षा प्राप्त कर न केवल अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे, बल्कि देश के लिए भी गर्व का कारण बनेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि सबला उत्कर्ष फाउंडेशन बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक स्टेशनरी और अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराता रहेगा। राजश्री चौधरी ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “हम इन छात्रों के लिए बेहतर और उन्नत शैक्षिक परिस्थितियाँ प्रदान करके एक सहायक प्रणाली की तरह काम करते हैं। हम सबको आमंत्रित करते हैं कि शिक्षा और सशक्तिकरण के माध्यम से हमारे ‘राष्ट्र निर्माण मिशन’ में शामिल हों।”
इस अवसर पर सबला उत्कर्ष फाउंडेशन औरंगाबाद के उपाध्यक्ष जागृति सिंह, कोषाध्यक्ष प्रियांशु जी, आशा गृह बॉयज़ होम के इंचार्ज धीरज नायक, फादर ओमप्रकाश सर, यशनिसार जी, गर्ल्स होम की इंचार्ज श्रीमती संध्या सूर्यवंशी, वेलफेयर ऑफिसर श्रीमती रमन दीप और दोनों होम के अन्य ऑफिस स्टाफ भी उपस्थित थे।फाउंडेशन के सदस्यों ने इस मौके पर आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी बच्चों के लिए शिक्षा से जुड़ी सामग्री और संसाधन उपलब्ध कराते रहेंगे, ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें। उनका उद्देश्य है कि हर बच्चा शिक्षा की रोशनी से वंचित न रहे और वे समाज के मुख्यधारा में आकर देश के विकास में योगदान दे सकें।कार्यक्रम का समापन बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ।