बेंगलुरु फ्लैट में 40 टुकड़ों में मिली महिला की पहचान, हत्या के पीछे अवैध संबंधों की आशंका
Bengaluru News
बेंगलुरु में एक फ्लैट में 40 टुकड़ों में मिले महिला के शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृत महिला की पहचान 29 साल की महालक्ष्मी के रूप में हुई है, जो नेपाल की रहने वाली थी। महालक्ष्मी पिछले 9 महीनों से अपने पति हेमंत दास से अलग रह रही थी और अशरफ नाम के एक व्यक्ति के साथ उसके अवैध संबंध होने की बात सामने आई है।
पति का आरोप: अशरफ पर शक
महालक्ष्मी के पति हेमंत दास ने दावा किया कि उन्होंने महालक्ष्मी को एक महीने पहले अपनी बेटी से मिलने दुकान पर देखा था। हेमंत ने आरोप लगाया कि महालक्ष्मी अशरफ के साथ ही फ्लैट में रहती थी और उसी ने उसकी हत्या की है। हेमंत ने पुलिस को बताया कि महालक्ष्मी के साथ उनकी शादी 6 साल पहले हुई थी और दोनों की एक बेटी भी है। लेकिन उनके रिश्ते में लगातार झगड़े होते रहते थे, और इसी दौरान उन्हें महालक्ष्मी के अशरफ के साथ अवैध संबंधों का पता चला।
हेमंत ने कहा कि उन्होंने अप्रैल-मई 2022 में महालक्ष्मी को अशरफ के साथ देखा था। जब उन्होंने इस बारे में महालक्ष्मी से पूछा, तो वह बात को टालने लगी और उन पर शक करने का आरोप लगाया। हेमंत ने दावा किया कि उन्होंने महालक्ष्मी को अशरफ की दुकान के अंदर भी देखा था। जब महालक्ष्मी को रोकने की कोशिश की गई, तो वह नहीं मानी और हेमंत ने अशरफ के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
पुलिस की जांच और संभावनाएं
महालक्ष्मी के शव के मिलने के बाद, पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर दयानंद ने कहा कि इस केस की जांच जारी है और मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है। हालांकि, आरोपी की पहचान को सार्वजनिक करने से इंकार करते हुए उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति बाहरी है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
इससे पहले, गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने भी मामले पर जानकारी देते हुए कहा था कि पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़ी कई जानकारियां जुटा ली हैं।
महालक्ष्मी का परिवार और उनकी मां का बयान
महालक्ष्मी का परिवार मूल रूप से नेपाल का है, लेकिन करीब 35 साल पहले वे कर्नाटक के नेलमंगला में आकर बस गए थे। महालक्ष्मी की मां ने बताया कि बिल्डिंग के मालिक ने उन्हें फोन करके बताया कि उनके घर से बदबू आ रही है। जब महालक्ष्मी की मां फ्लैट पहुंची, तो उन्होंने देखा कि महालक्ष्मी का शव टुकड़ों में कटा हुआ था। उन्होंने अपनी बेटी को आखिरी बार रक्षाबंधन के दौरान देखा था और उसके बाद से महालक्ष्मी का फोन बंद था।
शक की सुई अशरफ पर
हेमंत दास का कहना है कि उन्हें शक है कि अशरफ ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है। इसके पीछे ब्लैकमेलिंग का एक केस भी हो सकता है, जो कुछ महीने पहले महालक्ष्मी ने अशरफ के खिलाफ दर्ज कराया था। अशरफ बेंगलुरु के नेलमंगला इलाके में एक नाई की दुकान में काम करता था। हेमंत का मानना है कि महालक्ष्मी की हत्या की जड़ में अशरफ ही हो सकता है और पुलिस की गिरफ्तारी से सच्चाई सामने आ सकती है।
यह मामला बेंगलुरु में एक दर्दनाक घटना के रूप में उभर रहा है, जहां एक महिला के शव के टुकड़े उसके फ्लैट में मिले। पुलिस ने मुख्य आरोपी की पहचान कर ली है, लेकिन जांच पूरी होने तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाएगी।