AurangabadKannadMumbaiPolitics

कन्नड़ के उद्यमी मनोज केशवराव पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में किया प्रवेश

प्रतिनिधि : अशरफ़ अली

मुंबई स्थित राष्ट्रवादी भवन में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान कन्नड़ के प्रतिष्ठित उद्यमी मनोज केशवराव पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल होकर सक्रिय राजनीति में कदम रखा। इस प्रवेश समारोह का नेतृत्व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, प्रदेश सरचिटणीस (मुख्य महासचिव) और विधायक शिवाजीराव गजें, प्रदेश प्रवक्ता सूरज चव्हाण सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

औरंगाबाद जिले के नेताओं का मार्गदर्शन

मनोज केशवराव पवार का यह प्रवेश औरंगाबाद जिले के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष एवं विधायक कैलास पाटील गंगापुरकर तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता ठगण पाटील भागवत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इन नेताओं ने किया स्वागत

इस मौके पर कन्नड़ तालुका के पूर्व विधायक नितीन पाटील, पूर्व नगराध्यक्ष संतोष कोल्हे, महिला जिलाध्यक्ष स्वातीताई कोल्हे, विधानसभा अध्यक्ष कल्याण पवार, तालुकाध्यक्ष प्रकाश गाडेकर और कैलास अकोलकर भी उपस्थित थे।

इसके अलावा, महाराष्ट्र राज्य मार्केटिंग फेडरेशन के निदेशक पांडुरंग घुगे, सभापति सुरेश डोळस, शेखनाथ भाऊ चव्हाण, शहराध्यक्ष अहमद अली सहित अन्य कई प्रमुख नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

राजनीति में नई शुरुआत

मनोज केशवराव पवार के पार्टी में प्रवेश से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को कन्नड़ क्षेत्र में एक मजबूत नेतृत्व मिलेगा। उनके अनुभव और कार्यशैली से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी और स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi