AurangabadKannadSports–Education–Health

गणतंत्र दिवस पर सामर्थ्य सोशल फाउंडेशन द्वारा टापरगांव में विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित, नई विद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन

औरंगाबाद: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सामर्थ्य सोशल फाउंडेशन, महाराष्ट्र राज्य द्वारा औरंगाबाद जिले के कन्नड़ तालुका स्थित टापरगांव गांव में जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय के जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और भविष्य में शिक्षा हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की दयनीय स्थिति को देखते हुए संस्था ने नई विद्यालय के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सामर्थ्य सोशल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत गायकवाड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के समुचित अवसर उपलब्ध कराना संस्था का मुख्य उद्देश्य है। संस्था निरंतर ऐसे प्रयास कर रही है जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग को शिक्षा का लाभ मिल सके।

उपस्थित मान्यवर एवं संस्था पदाधिकारी:

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच सौ. रुपाली ताई मोहिते, विद्यालय की मुख्याध्यापिका पाटील मैडम, सामर्थ्य सोशल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत गायकवाड़, उपाध्यक्ष डॉ. कोमल गायकवाड़, कोषाध्यक्ष पूजा राठौड़, संयोजक शेखर दादा शिरसाठ, संपर्क प्रमुख सौरभ खरात, औरंगाबाद जिला अध्यक्ष शुभांगी लेंडे, जिला उपाध्यक्ष सागर डमाले, जालना जिला अध्यक्ष शेडुते, शुभम बनकर, अनिकेत दांडगे सहित अन्य पदाधिकारी, शिक्षकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

संस्था का सामाजिक योगदान:

कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की आधारशिला है और हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए। संस्था की ओर से ग्रामीण विद्यार्थियों को शिक्षा में सहायता प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विद्यालय की आवश्यकताओं को देखते हुए नई स्कूल के लिए भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को शीघ्र आरंभ करने का आश्वासन दिया गया।

ग्रामीणों की प्रतिक्रिया:

गांव के नागरिकों और अभिभावकों ने सामर्थ्य सोशल फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा और वे अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकेंगे। उन्होंने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों की अपेक्षा जताई।

कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के संयोजक शेखर दादा शिरसाठ द्वारा किया गया और अंत में संस्था के कोषाध्यक्ष पूजा राठौड़ ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi