मुर्शिदाबाद हिंसा पर हाईकोर्ट सख्त, केंद्रीय बल तैनात

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, मालदा, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में वक्फ कानून को लेकर हिंसा भड़क गई, जिसमें अब तक 3 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। पुलिस ने 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
हिंसा को देखते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि वह आंखें मूंदकर नहीं बैठ सकता और राज्य में शांति बहाल करना प्राथमिकता है।
केंद्र सरकार ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। मुर्शिदाबाद में 300 बीएसएफ जवानों के अलावा अतिरिक्त 5 कंपनियां तैनात की गई हैं।
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने विपक्ष पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया, जबकि बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने ममता सरकार पर हिंसा को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने कहा कि बीजेपी बंगाल चुनाव से पहले दंगे भड़काना चाहती है। वहीं, बीजेपी नेता दिलीप घोष ने मुर्शिदाबाद को बंगाल से अलग करने की साजिश का आरोप लगाया।
डीजीपी ने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं और कार्रवाई जारी है। सिगरा, सुती, और जंगीपुर जैसे इलाकों में पुलिस और बीएसएफ ने फ्लैग मार्च किया है।