‘INDIA गठबंधन जमीन में दब गया या हवा में उड़ गया?’ — कांग्रेस पर शिवसेना (UBT) का तंज

शिवसेना (यूबीटी) ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे INDIA गठबंधन की मौजूदा स्थिति पर खुलकर बात करनी चाहिए। पार्टी ने कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन को लेकर कहा कि वहां केवल कांग्रेस की बात हुई, लेकिन विपक्षी गठबंधन का कोई जिक्र नहीं हुआ।
अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना (यूबीटी) ने तीखा सवाल किया, “गठबंधन का क्या हुआ? क्या वह जमीन में दब गया या हवा में उड़ गया?” पार्टी का कहना है कि इसका जवाब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को देना चाहिए।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने 8-9 अप्रैल को गुजरात में अधिवेशन आयोजित किया था। शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि कांग्रेस को इस अधिवेशन में INDIA गठबंधन की दिशा और भविष्य पर भी चर्चा करनी चाहिए थी। इसके साथ ही बिहार, गुजरात और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की रणनीति पर भी सवाल उठाए।
शिवसेना (यूबीटी) ने सलाह दी कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भी अपनी पकड़ मजबूत करनी चाहिए। पार्टी ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा में कांग्रेस को कुछ सफलता मिली, लेकिन विधानसभा चुनावों में उसकी हार के पीछे कांग्रेस की आंतरिक खामियां और भाजपा के घोटाले भी जिम्मेदार रहे हैं।