Aurangabad
पश्चिमी संस्कृति के विरोध में 14 फरवरी को माता-पिता पूजन दिवस मनाने की अपील

औरंगाबाद: पश्चिमी संस्कृति से प्रेरित वैलेंटाइन डे को खत्म कर 14 फरवरी को माता-पिता पूजन दिवस के रूप में मनाने की मांग औरंगाबाद के श्री शिवाय नमस्तुभय ग्रुप ने की है।
माननीय जिलाधिकारी दिलीप स्वामी दौरे पर होने के कारण, यह मांग औरंगाबाद की उपजिलाधिकारी (सा.प्र.) संगीता राठौड़ मैडम को प्रस्तुत की गई। समूह ने निवेदन देकर इस दिन को माता-पिता पूजन दिवस के रूप में मनाने के लिए शासन स्तर पर प्रोत्साहन देने की अपील की है।

इस मांग पत्र पर अक्षय ठुबे पाटील, सोमनाथ पवार, सतीश आहेरकर, संजय राजगुरु, दीपक शिंदे, ज्योति राजगुरु, और जयश्री शिंदे की हस्ताक्षर हैं।