इंदौर: पीपल के पेड़ से बना आस्था का केंद्र ‘पिपलेश्वर महादेव मंदिर’, मनाया प्रथम अन्नकूट महोत्सव

इंदौर: गोपुल चौराहा और द्वारकापुरी के बीच स्थित एक पुराने पीपल के पेड़ से शुरू हुई आस्था अब एक भव्य मंदिर के रूप में लोगों के लिए श्रद्धा का केंद्र बन गई है। यह ‘पिपलेश्वर महादेव मंदिर’ अब अपनी स्थापना के दूसरे वर्ष में प्रवेश कर चुका है, और इस उपलक्ष्य में यहां प्रथम अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस महोत्सव में भगवान पिपलेश्वर महादेव को छप्पन भोग अर्पित किया गया और हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं को कुर्सी-टेबल पर बैठाकर भोजन परोसा गया।
मंदिर के विषय में जानकारी देते हुए हरीश चौहान, अश्विनी शर्मा, सोनाली सोनार, अंजलि चौहान और आशा नावरे ने बताया कि मंदिर के विकास में मातृशक्ति और स्थानीय निवासियों का विशेष योगदान है। उनके सहयोग से भोजन प्रसादी और अन्य कार्यक्रमों का सफल आयोजन होता है।
सोनाली सोनार ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से यहां शीतला माता मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना कर इस मंदिर को भव्य स्वरूप देने की योजना है। इसके लिए जन सहयोग के माध्यम से हर घर से जुड़ाव सुनिश्चित किया जाएगा।

यह मंदिर अब इंदौर के श्रद्धालुओं के बीच आस्था और सहयोग का प्रतीक बन चुका है।