भारतीय दलित पैंथर ने छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर किया अभिवादन

औरंगाबाद: भारतीय दलित पैंथर की ओर से रयते के राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर सिडको N-7 में अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रा. प्रकाश सोनवणे और लक्ष्मण भुतकर ने शिवाजी महाराज के जीवन पर विचार व्यक्त किए।
प्रकाश सोनवणे ने कहा कि शिवाजी महाराज ने कई गढ़-किलों को जीतकर इतिहास रचा, लेकिन आज उनके उन्हीं किलों की रक्षा करने वाले असली मावले (योध्दा) उपेक्षित हैं, जो चिंता का विषय है।
इस अवसर पर पैंथर नेता लक्ष्मण भुतकर ने सभी से अपील की कि महाराज के किलों को कोई भी नुकसान न पहुंचने दें और उनके विचारों को आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर यह सुनिश्चित करना होगा कि किले सुरक्षित रहें और उनके ऐतिहासिक महत्व को बनाए रखा जाए।
इस कार्यक्रम में पैंथर नेता लक्ष्मण भुतकर, प्रकाश सोनवणे, दशरथ कांबले, प्रकाश पवार, संजय सरोड़े, एड. सतीश राउत, धम्मपाल डांगे, समाधान कस्तूरे, अहमद पठान, रामदास पगडे, दिलीप पवार, उत्तम डोंगरे, श्यामलाल भगुरे, राजकुमार कांबले, योगेश जुमड़े, अशुद्दीन पठान और वामन गायकवाड़ सहित बड़ी संख्या में पैंथर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।