26/11 केस में बड़ी कार्रवाई: पाक आतंकी तहव्वुर राणा NIA की गिरफ्त में

नई दिल्ली: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को दिल्ली की NIA कोर्ट ने 18 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कोर्ट में सुरक्षा कारणों के चलते बंद कमरे में सुनवाई की, जिसमें केवल जज, कोर्ट स्टाफ, राणा का वकील और NIA की लीगल टीम मौजूद रही।
अमेरिका से प्रत्यर्पण, पालम एयरपोर्ट से सीधे हिरासत में
राणा को अमेरिका से विशेष विमान के जरिये भारत लाया गया, जहां पालम एयरपोर्ट पर उसकी मेडिकल जांच के बाद उसे सीधे NIA की कस्टडी में ले लिया गया। भारत ने इस प्रत्यर्पण के लिए 17 साल लंबा इंतजार किया। 2011 में इस केस में पहली चार्जशीट दाखिल की गई थी।
किन धाराओं में मामला दर्ज है:
- UAPA एक्ट
- धारा 16, 18, 20 – आतंकी गतिविधियों में शामिल होना
- धारा 120B – आपराधिक षड्यंत्र
- धारा 121/121A – भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ना और षड्यंत्र
- धारा 302 – हत्या
- धारा 468, 471 – दस्तावेजों की जालसाजी और उपयोग
पाकिस्तान में मचा हड़कंप
राणा के भारत आने के बाद पाकिस्तान सरकार और ISI में खलबली मच गई है। लगातार मीटिंगें चल रही हैं और पाकिस्तान अब उसे कनाडाई नागरिक बताकर खुद को अलग दिखाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन राणा का अतीत सबके सामने है – उसका जन्म पाकिस्तान में हुआ, ISI से जुड़े अफसर मेजर इकबाल से सीधे निर्देश मिलते थे, और वह डेविड हेडली का साथी रहा है।
अब क्या होगा?
NIA राणा से पूछताछ कर 26/11 हमले के मास्टरमाइंड्स और पाकिस्तान की भूमिका का खुलासा करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि राणा अब पाकिस्तान की साजिशों पर से पर्दा उठाएगा।