Breaking NewsSocial MediaUttar Pradesh

पति और तीन बच्चों को छोड़कर आशिक के साथ भागी विवाहिता, बोली: “अब मोदी सरकार चल रही हैं”

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बढ़ापुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, वह अपने तीन बच्चों को भी छोड़कर चली गई।

इतना ही नहीं, महिला ने सोशल मीडिया पर तीन वीडियो जारी कर अपने पति को चेतावनी दी और कहा कि वह अपनी नई जिंदगी में खुश है।

पति को दी कड़ी चेतावनी

महिला ने अपने वीडियो में साफ कहा कि उसका पीछा करना बेकार है। उसने अपने पति को सीधी धमकी देते हुए कहा –
“तुम अपना पैसा और टाइम बर्बाद करोगे। इससे अच्छा है कि अपनी जिंदगी सुकून से जियो और मुझे भी जीने दो। अगर ज्यादा परेशान करोगे तो बिना पैसे लगाए भी तुम्हारे खिलाफ केस ठोक दूंगी। अब मोदी सरकार चल रही है, मैं छोटी नहीं हूं, मैंने सोच-समझकर फैसला किया है।”

पति पर लगाए गंभीर आरोप

महिला ने अपने पति पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए कहा –
“जो साथ निभाने का वादा किया था, वही कहता था कि कपड़े उतारकर मारूंगा, थूक चटवाऊंगा। ऐसी बातें मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती थी, इसलिए अपने प्रेमी के साथ चली गई। अब तुम मेरा पीछा मत करो, वरना तुम्हें भारी पड़ेगा। यह मेरी मर्जी और मेरी जिंदगी है।”

पति ने लगाया पैसे और सोना लेकर भागने का आरोप

महिला के पति ने दावा किया है कि वह तीन लाख रुपये नगद और छह तोला सोना लेकर भागी है। हालांकि, महिला ने इन आरोपों को झूठा बताया और कहा कि वह सिर्फ 10,000 रुपये लेकर आई है।

मायके वालों से की अपील

महिला ने तीसरे वीडियो में अपने मायके वालों से अपील करते हुए कहा –
“मेरे प्रेमी के घरवालों को परेशान मत करो, मैं अपनी मर्जी से आई हूं। जब मेरा पति मुझे मारता था, गाली देता था, तब आप सब कहां थे? अब वह झूठ बोल रहा है कि मैं 20 लाख रुपये लेकर भागी हूं, जबकि अगर उसके पास 20 लाख होते तो वह सऊदी में क्यों रहता?”

पुलिस कर रही जांच

बढ़ापुर थाना पुलिस के मुताबिक, 18 फरवरी को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब, जब महिला के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, तो पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

👉 इस घटना ने समाज में रिश्तों की जटिलता और पारिवारिक विवादों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi