रामगिरि को अब जूते से पीटने का समय आ गया है –जितेंद्र आव्हाड
औरंगाबाद : तथाकथित धार्मिक नेता रामगिरि महाराज ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। उसने ‘जन गण मन’ की आलोचना करते हुए कहा कि इसे रवींद्रनाथ टैगोर ने ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम के लिए गाया था, न कि देश के लिए। रामगिरी ने दावा किया कि ‘वंदे मातरम’ को भारत का राष्ट्रगान बनाया जाना चाहिए और इसके लिए संघर्ष शुरू करने की बात कही।
रामगिरि महाराज के इस बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “रामगिरि को अब जूते से पीटने का समय आ गया है।”
गौरतलब है कि रामगिरि महाराज पहले भी अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहा हैं। पिछले साल उसने इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके चलते महाराष्ट्र में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हुए थे।
महाराज के ताजा बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में एक नई बहस छेड़ दी है।