ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। तेलंगाना में आरामघर से जूलॉजिकल पार्क फ्लाईओवर के उद्घाटन के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के सामने लाल दरवाजे के मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों का मुद्दा उठाया।
लाल दरवाजे के मंदिर के लिए फंड का सवाल
अकबरुद्दीन ओवैसी ने लाल दरवाजे के मंदिर के लिए 20 करोड़ रुपये फंड की बात को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “लाल दरवाजे के मंदिर का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। तेलंगाना के सबसे बड़े त्योहार का आयोजन इसी मंदिर में होता है। यह मसला अब भी अधूरा है।”
सभी धर्मों के स्थलों को मिले पर्यटन नीति में स्थान
ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी केवल मुसलमानों की नुमाइंदगी नहीं करती, बल्कि सभी धर्मों का प्रतिनिधित्व करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि जिस तरह मंदिरों को पर्यटन नीति में शामिल किया गया है, उसी तरह दरगाहों, चर्च और गुरुद्वारों को भी इसमें स्थान दिया जाए।
ऐतिहासिक स्थलों को भी किया जाए शामिल
उन्होंने ऐतिहासिक स्थलों जैसे मक्का मस्जिद, अफजलगंज मस्जिद, पैगाह मकबरे, गोलकुंडा किला और कारवान के व्यापार मार्ग को पर्यटन कार्यक्रम का हिस्सा बनाने की वकालत की।
अकबरुद्दीन ओवैसी का यह बयान तेलंगाना में पर्यटन के विकास और सभी धर्मों के महत्व को समान रूप से समझने की ओर एक अहम पहल मानी जा रही है।