Uttar Pradesh

राम जानकी मंदिर से चोरी हुई 30 करोड़ की मूर्तियां बरामद, मंदिर का पुजारी ही निकला चोर

मिर्जापुर के कठिनई गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से चोरी हुई बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में मंदिर के पुजारी और सपा नेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, चोरी की गई मूर्तियों की कीमत लगभग 30.10 करोड़ रुपए है।

घटना का खुलासा:
एएसपी ऑपरेशन ओपी सिंह और सीओ सदर अमर बहादुर ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा किया। मंदिर के पुजारी वंशीदास ने 14 जनवरी को मूर्तियां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में खुलासा हुआ कि वंशीदास ने ही अन्य साथियों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी।

गिरफ्तारी:
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पड़री के हाईमाई मंदिर के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें मंदिर के पुजारी वंशीदास उर्फ मंगल पाल, भदोही निवासी लवकुश पाल, प्रतापगढ़ निवासी आभूषण व्यवसायी मुकेश सोनी और प्रयागराज के सपा नेता रामबहादुर पाल शामिल हैं।

पृष्ठभूमि:
रामबहादुर पाल 2015 से 2020 तक हंडिया वार्ड-3 से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। पुलिस ने चोरी की गई मूर्तियों के साथ शृंगार का सामान भी बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि पुजारी ने मंदिर की संपत्ति न मिलने पर यह साजिश रची थी।

निष्कर्ष:
पुलिस की सक्रियता से न केवल मूर्तियां बरामद हुईं, बल्कि इस संगीन अपराध का पर्दाफाश भी हुआ। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Back to top button