Breaking NewsBuldhanaCrime News

दोस्ती का खौफनाक अंत: बहन से प्रेम के चलते दोस्त की हत्या

बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी बहन से प्रेम करने वाले दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि युवक ने पहले अपने दोस्त को शराब पिलाई और फिर उसके मुंह पर रूमाल रखकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद उसने इसे दुर्घटना दिखाने का नाटक किया, लेकिन पुलिस ने उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

मृतक का नाम प्रवीण अजाबराव संबारे (27) है, जबकि आरोपी का नाम वैभव गोपाल सोनार (21) है। दोनों अच्छे दोस्त थे, लेकिन कुछ समय से प्रवीण, वैभव की बहन से प्रेम करने लगा था। यह बात वैभव को नागवार गुजरी। उसने प्रवीण को बहन से दूर रहने की धमकी दी, लेकिन प्रवीण और उसकी बहन का प्रेम-प्रसंग जारी रहा। इसी गुस्से में वैभव ने प्रवीण की हत्या की साजिश रची।

घटना के दिन वैभव ने प्रवीण को बुलाकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पास शराब पिलाई। नशे में चूर प्रवीण का फायदा उठाते हुए वैभव ने उसके मुंह और नाक पर रूमाल रखकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वैभव ने प्रवीण के भाई सचिन को फोन कर कहा कि आपका भाई बेहोशी की हालत में पड़ा है।

सचिन ने तुरंत प्रवीण को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अगले दिन जब परिवार वालों ने अंतिम संस्कार किया, तो वैभव भी वहां दुखी होने का नाटक करते हुए मौजूद था।

हालांकि, सचिन को इस घटना पर शक हुआ। उसने हत्या से एक दिन पहले आए कॉल रिकॉर्डिंग्स सुने, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वैभव ही हत्या के पीछे है। इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने वैभव को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। वैभव ने बताया कि बहन से प्रेम प्रसंग के कारण उसने यह हत्या की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Back to top button