पत्नी से प्रताड़ित युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में की कानून बदलने की अपील
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवक ने पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली। यह मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। खास बात यह है कि युवक का पत्नी से तलाक हो चुका था, बावजूद इसके वह उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थी। युवक ने दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास और पत्नी की दो बहनों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
मां को भावुक संदेश, युवाओं को दी शादी न करने की सलाह
सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी मां से भावुक अपील करते हुए लिखा, “मम्मी, मेरे जाने के बाद रोना मत और किसी को रोने भी मत देना। अगर तुम लोग रोओगे, तो मुझे मरने के बाद भी तकलीफ होगी। मम्मी, मैं फिर वापस आऊंगा तुम्हारा बेटा बनकर।”
युवक ने अपनी मौत के लिए पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा और पत्नी की बहनें मीनाक्षी एवं वर्षा शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है।
सरकार से कानून बदलने की अपील
सुसाइड नोट में मृतक नितिन पडियार ने भारत सरकार से कानून बदलने की अपील करते हुए लिखा, “महिलाएं कानून का दुरुपयोग कर रही हैं, अगर यह कानून नहीं बदला गया तो कई लड़कों और उनके परिवारों की जिंदगी बर्बाद होती रहेगी।”
शादी को लेकर दी अहम सलाह
युवक ने सभी युवाओं को शादी न करने की सलाह दी और लिखा, “अगर शादी करें भी तो एग्रीमेंट बनाकर करें। अगर किसी को समझ आए कि मेरे साथ गलत हुआ है, तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाएं, नहीं तो अपनी बारी का इंतजार करें।”
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर आरोपी महिला और उसके परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।