डीजे की तेज़ आवाज़ से फट गए कान, अंबेडकर जयंती के अवसर पर युवक की गई जान!

नासिक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अंबेडकर जयंती के अवसर पर डीजे की तेज आवाज एक युवक की मौत का कारण बन गई। यह दर्दनाक हादसा नासिक शहर के पंचवटी इलाके के महात्मा फुले नगर में रविवार रात को हुआ।
डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय स्तर पर डीजे का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में जब डीजे की आवाज तेज हुई, तभी वहां मौजूद 23 वर्षीय युवक नितिन राणाशिंगे अचानक बेचैन हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नितिन बार-बार अपने कानों पर हाथ रखकर तेज आवाज से परेशान हो रहा था। वह रोते हुए डीजे बंद करने की गुहार लगा रहा था।
कुछ ही देर में उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उसके मुंह और नाक से खून बहने लगा। कार्यक्रम में मौजूद लोग तुरंत उसे नासिक जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इलाज के दौरान ही नितिन ने दम तोड़ दिया।
अस्पताल प्रशासन और नासिक पुलिस की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार, युवक की मौत तेज साउंड शॉक के कारण हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि डीजे की तेज आवाज ने उसके कान, मस्तिष्क और नसों पर गहरा प्रभाव डाला, जिससे आंतरिक रक्तस्राव शुरू हुआ और उसकी मृत्यु हो गई।
हालांकि, पंचवटी पुलिस ने इस घटना के संबंध में एक और अहम जानकारी दी है। पुलिस का दावा है कि नितिन राणाशिंगे पिछले चार वर्षों से एक गंभीर बीमारी से पीड़ित था और उसका इलाज नासिक के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। पुलिस के अनुसार, युवक की पहले से नाजुक स्थिति में डीजे की तेज आवाज ने हालात को और बिगाड़ दिया, जिससे यह दुखद अंत हुआ।
इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। साथ ही, सार्वजनिक आयोजनों में ध्वनि स्तर को लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है। प्रशासन द्वारा इस मामले की गहन जांच की जा रही है।