नागपुर में महिला डॉक्टर की हत्या, पति और उसके भाई ने मिलकर रॉड से सिर कुचल कर ली जान – चरित्र पर शक बना कारण

नागपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय (GMC) के फिजियोथेरपी विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ. अर्चना राहुले (50 वर्ष) की हत्या उनके ही पति डॉ. अनिल राहुले (52 वर्ष) ने अपने भाई राजू (59 वर्ष) की मदद से कर दी।
यह खौफनाक वारदात नागपुर के हुडकेश्वर थाना क्षेत्र के लाडीकर लेआउट इलाके में घटी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि डॉ. अनिल को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी वजह से पति-पत्नी के बीच लंबे समय से झगड़े हो रहे थे। मामला जब बेहद बढ़ गया, तो अनिल ने अपने भाई राजू के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
9 अप्रैल को अनिल और उसका भाई नागपुर आए और उन्होंने मिलकर अर्चना के सिर पर रॉड से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने घर को लॉक किया और वहां से फरार हो गए।
13 अप्रैल की रात अनिल दोबारा घर लौटा और हत्या से अनजान होने का नाटक करते हुए पत्नी के शव को देखकर रोने लगा। लेकिन पुलिस को उसके व्यवहार पर शक हुआ और गहराई से पूछताछ करने पर अनिल ने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली।
डॉ. अर्चना नागपुर GMC में फिजियोथेरपी विभाग में सहायक प्राध्यापक थीं, जबकि उनके पति अनिल रायपुर, छत्तीसगढ़ के एक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उनका बेटा तेलंगाना में MBBS तृतीय वर्ष का छात्र है।
पुलिस ने डॉ. अनिल राहुले और उसके भाई राजू को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इस घटना से नागपुर के मेडिकल समुदाय और शहर में शोक और आक्रोश का माहौल है।