Breaking NewsMadhya PradeshMobile & Gadgets

चार्जिंग पर लगे मोबाइल से बात करना पड़ा भारी, ब्लास्ट में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

उज्जैन के बड़नगर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 68 वर्षीय बुजुर्ग दयाराम बारोड़ मोबाइल चार्जिंग के दौरान फोन पर बात कर रहे थे, तभी अचानक उसमें विस्फोट हो गया। धमाका इतना भीषण था कि बुजुर्ग के गर्दन से लेकर सीने तक का हिस्सा और एक हाथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मौके पर मिला क्षतिग्रस्त मोबाइल
पुलिस जांच में घटनास्थल से ओप्पो कंपनी का बुरी तरह जला हुआ मोबाइल मिला है, लेकिन कोई अन्य विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई। पुलिस का मानना है कि चार्जिंग के दौरान फोन का अत्यधिक गर्म होना और बातचीत के दौरान दबाव बढ़ने से यह हादसा हुआ होगा।

दोस्त ने किया था आखिरी कॉल
दयाराम को अपने दोस्त दिनेश चावड़ा के साथ इंदौर जाना था। जब वे स्टेशन नहीं पहुंचे, तो दिनेश ने उन्हें कॉल किया, जिसे रिसीव करते ही फोन बंद हो गया। इसके बाद लगातार फोन स्विच ऑफ ही आया। जब दिनेश खेत पर पहुंचे, तो वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

विशेषज्ञों की चेतावनी
मोबाइल एक्सपर्ट्स का कहना है कि चार्जिंग के दौरान फोन का अधिक गर्म होना बैटरी में केमिकल बदलाव लाता है, जिससे विस्फोट की संभावना बढ़ जाती है। विशेषज्ञों के अनुसार:

  1. चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें।
  2. ओरिजिनल चार्जर का ही उपयोग करें।
  3. फोन की मेमोरी को 75-80% तक खाली रखें, ताकि वह जल्दी हीट न हो।
  4. चार्जिंग के समय फोन को हवादार स्थान पर रखें।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Back to top button