विवाहेत्तर संबंध के शक में पति ने गर्भवती पत्नी की जान ली, हादसे का रूप देने की कोशिश
आजकल समाज में शादीशुदा रिश्तों में शक और बेवफाई का ज़हर घुलता जा रहा है। इसकी वजह से पति-पत्नी के बीच रिश्ते टूटने की कगार पर आ जाते हैं, और कई बार तो ये शक हत्याकांड में बदल जाता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला हैदराबाद से सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी सात महीने की गर्भवती पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
ऑनलाइन दोस्ती से शादी तक
यह मामला कुशाईगुड़ा पुलिस स्टेशन के दायरे का है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी की जान-पहचान ऑनलाइन हुई थी और 2022 में दोनों ने शादी की थी। शादी के बाद दोनों में झगड़े होने लगे, जिसकी वजह से कुछ महीने तक वे अलग भी रहे। लेकिन एक महीने पहले ही दोनों फिर से हैदराबाद में किराए के मकान में साथ रहने लगे थे।
गर्भवती पत्नी की हत्या
16 जनवरी की रात आरोपी ने अपनी पत्नी पर शक करते हुए उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि जब पत्नी सो रही थी, तब आरोपी ने उसके पेट पर बैठकर तकिए से उसका गला घोंट दिया। इतना ही नहीं, उसकी इस दरिंदगी की वजह से पत्नी के गर्भ में पल रहे बच्चे की भी जान चली गई।
हादसे का रूप देने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपी ने मामले को हादसा दिखाने की कोशिश की। उसने घर में गैस सिलेंडर का वॉल्व खोलकर आग लगा दी, ताकि यह दिख सके कि उसकी पत्नी की मौत आग लगने से हुई है।
मां की शिकायत से खुला राज
मृतका की मां को जब इस घटना पर शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जांच के दौरान सच्चाई सामने आई और 20 जनवरी को पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की अपील
पुलिस ने कहा कि पारिवारिक विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए। शक और गुस्से की वजह से किए गए ऐसे अपराध समाज के लिए खतरनाक हैं। हर किसी को समझदारी और संयम से काम लेना चाहिए।