BuldhanaLonarSports–Education–Health

लोणार तालुका के ओम मुंढे ने राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया

प्रतिनिधि: फिरदोस खान पठाण

लोणार: क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य, पुणे, जिला क्रीडा परिषद, जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय, सातारा और किकबॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन महाराष्ट्र राज्य के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 18 जनवरी तक आयोजित राज्यस्तरीय शालेय किकबॉक्सिंग स्पर्धा में लोणार तालुका के सरस्वती विद्यालय, पांग्रा डोळे के कक्षा 11वीं के छात्र ओम गजानन मुंढे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अमरावती विभाग से 16-17-18 आयु वर्ग के -52 किलोग्राम वजन वर्ग में कोल्हापुर विभाग के समर्थ दिवटे और मुंबई विभाग के नितेश देवकाते को हराकर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ओम मुंढे के इस शानदार प्रदर्शन के चलते उनकी शालेय राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

प्रशिक्षकों और मार्गदर्शकों का योगदान
ओम को इस सफलता के लिए दीपक डाखोरे, अनिल सोनवणे, स्नेहल बोरकर और निकिता मुंढे का प्रशिक्षण मिला। वहीं, किकबॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री निलेश शेलार, सरस्वती विद्यालय के प्राचार्य समाधानजी तारे और योद्धा मार्शल आर्ट्स के संस्थापक रामप्रसाद सोनुने का मार्गदर्शन भी ओम को प्राप्त हुआ।

ओम मुंढे की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें क्षेत्रवासियों और विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाइयां दी गई हैं।

Leave a Reply

Back to top button