भाखड़ा नहर में मिली युवती की लाश, पुलिसकर्मी प्रेमी पर हत्या का मामला दर्ज
पंजाब के पटियाला में भाखड़ा नहर से बरामद हुई लाश की पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की 22 वर्षीय निशा के रूप में हुई है। निशा चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर रही थी और सेक्टर-34 में पीजी में रहती थी। बीते सप्ताह वह अपने घर जोगिंद्रनगर आई थी और 20 जनवरी को चंडीगढ़ लौटते समय अपने प्रेमी युवराज के साथ निकली थी, जिसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद हो गया।
21 जनवरी को पटियाला-संगरूर मार्ग पर नहर से अर्धनग्न अवस्था में उसका शव बरामद हुआ। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोशल मीडिया पर पहचान के लिए तस्वीरें साझा की थीं। 22 जनवरी को निशा के परिजनों ने शव की पहचान की।
पुलिस जांच में पता चला कि निशा के प्रेमी युवराज, जो मोहाली पुलिस में कार्यरत है, पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में निशा को आखिरी बार युवराज के साथ देखा गया था। पुलिस के अनुसार, निशा को रोपड़ के पथरेड़ी गांव के पास नहर में धक्का दिया गया था। मामले की जांच जारी है।