लोणार : हिंदुस्तान जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक ऑनलाइन बैठक महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान, विदर्भ डिविजनल अध्यक्ष हाजी तारेख शेख ने प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी की सहमति और प्रदेश कार्याध्यक्ष आयशा खान मुलाणी के निर्देश पर प्रो. लुकमान कुरैशी को हिंदुस्तान जर्नलिस्ट एसोसिएशन के विदर्भ डिविजनल उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया।
प्रा. लुकमान कुरैशी की नियुक्ति पर एसोसिएशन के कई पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी, जिनमें महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी, प्रदेश कार्याध्यक्ष आयशा खान मुलाणी, प्रदेश उपाध्यक्ष बालाजी अडियाल, प्रा. संजय तुपे, प्रदेश महासचिव विनोद भोकरे, प्रदेश सचिव जावेद पठान, विदर्भ प्रवक्ता सय्यद जावेद, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमजद पठान और अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
इसके अलावा, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य धनंजय तरारे, राम कोडवते, महेश भैरम, विदर्भ डिविजनल अध्यक्ष मो. तारेख शेख, मराठवाड़ा डिविजनल अध्यक्ष शेख वसीम आजाद, नागपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र मुरकुटे, बुलढाणा जिला अध्यक्ष मिर्जा अक्रम बेग, वर्धा जिला अध्यक्ष तनवीर अशरफ, अमरावती जिला अध्यक्ष मुबिन शेख, औरंगाबाद जिला अध्यक्ष अकील काज़ी, जालना जिला अध्यक्ष शबाब बागवान, उस्मानाबाद जिला अध्यक्ष अतीक औटी सहित अन्य जिलों के पदाधिकारियों ने भी प्रा. लुकमान कुरैशी को बधाई दी।
इस अवसर पर, सभी पदाधिकारियों ने हिंदुस्तान जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया।