AurangabadKannad

कन्नड़ नगर परिषद के प्रशासक पद पर संतोष गोराड की नियुक्ति, अहमद अली भैय्या द्वारा सत्कार

प्रतिनिधि: अशरफ़ अली

कन्नड़: कन्नड़ नगर परिषद के प्रशासक पद पर उपविभागीय अधिकारी (S.D.M.) मा. श्री संतोष गोराड की सरकारी नियुक्ति की गई है। उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है।

इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कन्नड़ के शहर अध्यक्ष अहमद अली भैय्या मेंबर और मुजम्मील पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने श्री गोराड का सम्मान किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

नए प्रशासक के पदभार ग्रहण करने से नगर परिषद के प्रशासनिक कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button