जयपुर की टीचर मुस्कान की संदिग्ध मौत: सुसाइड वीडियो ने खोले ससुराल के राज

जयपुर के एक नामी स्कूल की टीचर मुस्कान जैन की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। पहले इसे सीढ़ियों से गिरने का हादसा बताया गया था, लेकिन मोबाइल डेटा जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। मृतका के पिता सुरेंद्र कुमार जैन ने पति प्रियांश शर्मा और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
क्या है पूरा मामला?
मुस्कान जैन (26) की शादी 9 नवंबर 2022 को जयपुर के प्रियांश शर्मा से हुई थी। दोनों की इंटर कास्ट लव मैरिज थी, लेकिन शादी के बाद से ही दहेज को लेकर तनाव शुरू हो गया। जनवरी 2023 में मुस्कान और प्रियांश चंडीगढ़ में रहने लगे, जहां मुस्कान को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। परेशान होकर वह 6 अक्टूबर से 12 नवंबर 2023 तक मायके में रही, लेकिन पति के दबाव में दोबारा ससुराल लौट गई।
आत्महत्या से पहले बनाए थे वीडियो
मुस्कान ने आत्महत्या से 14 घंटे पहले मोबाइल में चार वीडियो रिकॉर्ड किए थे, जिनमें उसने अपने साथ हो रहे अत्याचारों का खुलासा किया। वीडियो में उसने कहा, “मैं अपनी जिंदगी से तंग आ चुकी हूं। मेरे मरने के बाद मेरा फोन जरूर चेक करना, इसमें आपको बहुत सारे सबूत मिल जाएंगे।”
कैसे हुई मौत?
5 जनवरी को सुबह 8:30 बजे मुस्कान को गोपालपुरा बाइपास स्थित भंडारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ससुराल पक्ष ने पुलिस को बताया कि वह सीढ़ियों से फिसल गई थी, लेकिन इलाज के दौरान 12 जनवरी को उसकी मौत हो गई। मौत के चार दिन बाद पिता ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से मोबाइल का लॉक खुलवाया, जिसमें आत्महत्या का सच सामने आया।
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
पिता सुरेंद्र कुमार जैन का आरोप है कि प्रियांश ने स्कूल के दिनों में ही मुस्कान को प्रेमजाल में फंसाया था। शादी के बाद से ही ससुराल में लगातार प्रताड़ना झेल रही मुस्कान ने आखिरकार आत्महत्या का कदम उठाया।
पुलिस ने मृतका के पति प्रियांश शर्मा, ससुर निर्मल शर्मा और सास मितु शर्मा के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।