बीड: एकतरफा प्यार में आशिक ने लगाया मौत को गले, फेसबुक पर लिखी आपबीती
![](https://khasdartimes.com/wp-content/uploads/2025/01/20250128_163116.jpg)
बीड जिले के वडवणी तहसील के चिंचवडगांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 28 वर्षीय उमेश शेंडगे पाटिल नाम के युवक ने एकतरफा प्रेम से तंग आकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उमेश ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी और लड़की के साथ अपने फोटो और वीडियो भी साझा किए, जिसमें उसने अपनी जिंदगी के पिछले पांच-छह महीनों की आपबीती लिखी है।
फेसबुक पोस्ट में किया खुलासा
आत्महत्या से पहले उमेश ने फेसबुक पर लिखा, “मेरी जिंदगी के पिछले पांच-छह महीनों में जो हुआ, वह सच आपके सामने रखकर मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रहा हूं।” उमेश ने अपनी पोस्ट में कुछ लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें गांव से दूर रखा जाए ताकि गांव खुशहाल रहे। साथ ही उसने लिखा कि अब उसकी वजह से उसके परिवार को जिंदगीभर सजा भुगतनी पड़ेगी। उमेश ने लिखा, “अच्छे लड़कों की जिंदगी ऐसे प्यार में खराब हो रही है।”
शेत में पेड़ से लटककर की आत्महत्या
घटना उस वक्त सामने आई जब उमेश का शव गांव के खेत में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है। उमेश ने अपनी पोस्ट में उन घटनाओं का जिक्र किया, जिन्होंने उसे इस कदम तक पहुंचाया।
फेसबुक स्टेटस से दोस्तों को हुआ शक
आत्महत्या से पहले उमेश ने अपना फेसबुक स्टेटस अपडेट कर इशारा दिया था कि वह अपनी जिंदगी खत्म करने जा रहा है। दोस्तों और परिवार के लोग उसकी पोस्ट और स्टेटस देखकर हैरान हैं।
पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल इसे आकस्मिक मृत्यु के रूप में दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।