लोन एप के जाल में फंसी जयपुर की युवती, न्यूड फोटो वायरल कर परिवार को दी मानसिक यातना

जयपुर (राजस्थान): मालपुरा थाना गेट इलाके में 25 साल की एक युवती के साथ लोन एप फ्रॉड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक लोन एप डाउनलोड करने के बाद उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गईं। युवती और उसके परिवार ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
सिर्फ सिविल स्कोर जानना चाहती थी, बन गया ब्लैकमेलिंग का शिकार
पीड़िता ने बताया कि उसने एक लोन एप डाउनलोड किया था ताकि अपना सिविल स्कोर चेक कर सके। एप को इंस्टॉल करने के दौरान उसने सभी जरूरी परमिशन बिना सोचे-समझे अलाउ कर दी। कुछ ही देर में उसे एप से जुड़े लोगों का कॉल आया और बताया गया कि उसके खाते में 9,030 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं, जो कि उसने कभी मांगे भी नहीं थे।
जब युवती ने पैसे लौटाने की कोशिश की तो वह संभव नहीं हुआ। इसके बाद एप से जुड़े लोगों ने 15,000 रुपये की मांग शुरू कर दी। पैसे न देने पर उसे धमकाया गया कि उसकी निजी तस्वीरें वायरल कर दी जाएंगी। कुछ ही देर में पीड़िता के डरावने सपने हकीकत में बदल गए—उसकी एक न्यूड फोटो उसके परिवार और सैकड़ों जान-पहचान वालों के पास भेज दी गई।
परिवार ने दर्ज कराया मामला, पुलिस कर रही जांच
मानसिक उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती के परिवार ने मालपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल को भी इस मामले में सक्रिय कर दिया गया है।
लोन एप्स के खतरे: साइबर एक्सपर्ट्स की चेतावनी
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे फ्रॉड में ज्यादातर लोग एप डाउनलोड करते समय दी जाने वाली परमिशन पर ध्यान नहीं देते। ये एप्स फोन की गैलरी, कॉन्टैक्ट्स और अन्य निजी जानकारी तक पहुंच बना लेते हैं, जिससे लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है।
पुलिस की अपील:
- अनजान लोन एप्स को डाउनलोड करने से बचें।
- एप इंस्टॉल करते समय मांगी गई परमिशन को ध्यान से पढ़ें।
- किसी भी अनचाहे लोन या रकम को स्वीकार न करें।
- ऐसे मामलों में तुरंत साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें।
यह घटना एक चेतावनी है कि डिजिटल युग में सतर्क रहना बेहद जरूरी है, खासकर जब बात आपकी निजी जानकारी की हो।