AurangabadBreaking NewsKannad

“विश्व महिला दिवस” के अवसर पर हृदय रोग जांच शिविर संपन्न

प्रतिनिधि: अशरफ़ अली

कन्नड़: जाधव नर्सिंग होम और एस.एम.बी.टी. हॉस्पिटल, नाशिक के संयुक्त तत्वावधान में कन्नड़ शहर में हृदय रोग जांच एवं टू-डी इको (2D Echo) शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन कृषिभूषण डॉ. एस.जे. जाधव के हाथों संपन्न हुआ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य अभियान (RBSK) के तहत जिला परिषद स्कूलों के बच्चों की जांच कर उन्हें निशुल्क टू-डी इको और हृदय रोग परीक्षण की सुविधा प्रदान की गई। कन्नड़ तालुका के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जरूरतमंद मरीज सुबह से ही शिविर में पहुंचने लगे थे। मरीजों की जांच कर उन्हें उचित उपचार दिया गया, जबकि कुछ मरीजों की टू-डी इको जांच भी की गई।

26 बच्चों की निशुल्क हृदय जांच

एस.एम.बी.टी. हॉस्पिटल के डॉ. स्नेहल निल ने मरीजों की जांच की, वहीं नाशिक से आए उनके सहकर्मी डॉ. वेदांत ठाकुर, डॉ. तरुण पटेल, पंकज कोरडकर, अक्षय मगर और अजीत मगर ने भी इस कार्य में सहयोग दिया। इस शिविर में 26 बच्चों की मुफ्त टू-डी इको जांच की गई।

जाधव डायग्नोस्टिक सेंटर में डॉ. रविराज जाधव द्वारा शालेय विद्यार्थियों की निशुल्क जांच की गई। उनकी इस सेवा के लिए ग्रामीण अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रवीण पवार ने उनसे भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ. सिकंदर कुरेशी, डॉ. सुनेरा शेख, प्रमिला राठौड़, विश्राम पावरा और स्टाफ नर्स अकीला शेख भी उपस्थित थीं।

शिविर की सफलता में डॉक्टरों का योगदान

इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. अय्याज उजाडे, डॉ. सदाशिव पाटील, डॉ. विलास पाटील, डॉ. उमेश दहेतकर, डॉ. उल्हास ऋषी, डॉ. साजिया पठाण, डॉ. सना शेख, सचिन गिरे, विकास खाजेकर, राज ठाकुर और जितेंद्र राठौड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस हृदय रोग जांच शिविर के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे कन्नड़ तालुका के नागरिकों में हर्ष का वातावरण देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi