
औरंगाबाद: कन्नड़ तालुका और शहर में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार को लेकर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को ज्ञापन सौंपा है। शांतिप्रिय नागरिकों ने मांग की है कि समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों और अवैध नशे के कारोबारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

नशाखोरी और अवैध धंधों से बिगड़ रही कानून-व्यवस्था
पिछले 5-6 महीनों से कन्नड़ शहर और ग्रामीण इलाकों में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शहर में अवैध रूप से जुआ, क्लब, मटका और नशाखोरी के धंधे खुलेआम चल रहे हैं। नागरिकों ने कई बार पुलिस प्रशासन को शिकायतें दीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस का डर खत्म
ज्ञापन में कहा गया है कि अवैध धंधों में लिप्त लोग खुलेआम दावा कर रहे हैं कि वे उच्च अधिकारियों तक पैसे पहुंचाकर सुरक्षित रहते हैं। इसका परिणाम यह हो रहा है कि शहर में चोरी, बलात्कार और नशे से जुड़े अपराध बढ़ते जा रहे हैं। शहर में एमडी ड्रग्स, गांजा, बटन गोली, फेंसीडिल और व्हाइटनर जैसी नशीली चीजों का खुलेआम इस्तेमाल हो रहा है, जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में जा रहा है।
आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग
आने वाले दिनों में रमजान, होली और उरुस जैसे बड़े धार्मिक त्योहार हैं। ऐसे में नागरिकों ने मांग की है कि 02 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक सिद्धीक चौक पर पुलिस बल की तैनाती की जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
स्पेशल स्क्वाड बनाकर कार्रवाई करने की अपील
कन्नड़ के नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि इस बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए एक विशेष टीम (स्पेशल स्क्वाड) गठित कर कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रशासन से जल्द से जल्द अवैध नशाखोरी पर लगाम लगाने की मांग की गई है।