Breaking NewsMaharashtra

बीड में एक और सरपंच की टिप्पर के टक्कर में मौत, हत्या या हादसा?

केज तालुका के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद बीड और परली फिर से सुर्खियों में हैं। अब परली से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। परली तालुका के मिरवड फाटे पर शनिवार रात एक टिप्पर ने मोटरसाइकिल पर सवार सरपंच को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक सरपंच की पहचान सौंदाना गांव के अभिमन्यु क्षीरसागर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा राख परिवहन करने वाले टिप्पर की वजह से हुआ। घटना के बाद टिप्पर चालक फरार हो गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह महज हादसा था या किसी साजिश के तहत हत्या।

संतोष देशमुख की हत्या के बाद बीड जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे, और अब इस हादसे ने लोगों के बीच सनसनी फैला दी है। स्थानीय जनता में चर्चा हो रही है कि क्या यह घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi