शादी के तोहफे में मिला म्यूजिक सिस्टम बना मौत का कारण, दूल्हा और भाई की दर्दनाक मौत, चार अन्य घायल

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक शादीशुदा युवक और उसके बड़े भाई की जान उस म्यूजिक सिस्टम में हुए विस्फोट से चली गई, जो उन्हें शादी के उपहार में मिला था। यह घटना सोमवार को रेंगाखार थाना क्षेत्र के चमारी गांव में हुई। हादसे में चार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार, तीन दिन पहले शादी के बंधन में बंधा दूल्हा अपने परिवार के साथ शादी में मिले उपहार खोल रहा था। जैसे ही उन्होंने म्यूजिक सिस्टम को बिजली से जोड़ा, जोरदार धमाका हुआ, जिससे घर का वह कमरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। छत और दीवारें गिर गईं।
इस धमाके में दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई राजकुमार गंभीर रूप से घायल हुआ। कवर्धा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान राजकुमार की भी मौत हो गई। अन्य घायल व्यक्तियों का इलाज अस्पताल में जारी है।
कबीरधाम की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर और रेंगाखार थाने के एसएचओ दुर्गेश रावटे ने बताया कि विस्फोट की सूचना पर पुलिस टीम फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान कमरे से कोई विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ नहीं मिला। म्यूजिक सिस्टम ही एकमात्र उपकरण था, जिसमें विस्फोट हुआ।
घटना रायपुर से लगभग 200 किलोमीटर दूर, छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित नक्सल प्रभावित क्षेत्र में घटी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और म्यूजिक सिस्टम के विस्फोट के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है।