फतेहपुर हत्याकांड: किसान नेता पप्पू सिंह, बेटे और भाई की दिनदहाड़े हत्या, पूर्व प्रधान गिरफ्तार

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश): जिले के हथगाम थाना क्षेत्र अंतर्गत तहिरापुर चौराहे पर सोमवार सुबह-सुबह हुए तिहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। किसान नेता पप्पू सिंह (50 वर्ष), उनके पुत्र अभय सिंह (22 वर्ष) और छोटे भाई रिंकू सिंह (40 वर्ष) की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।
स्थानीय जानकारी के अनुसार, पप्पू सिंह बाइक से अपने बेटे और भाई के साथ कहीं जा रहे थे। तहिरापुर चौराहे के पास ट्रैक्टर पर सवार पूर्व ग्राम प्रधान मुन्नू सिंह और उनके समर्थकों से मामूली ‘साइड’ देने को लेकर कहासुनी हो गई, जो अचानक झगड़े में तब्दील हो गई। आरोप है कि इसी दौरान मुन्नू सिंह व उनके बेटों ने हथियार निकाल कर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही राजनीतिक और पारिवारिक रंजिश चल रही थी, जिसे इस वारदात ने खौफनाक मोड़ दे दिया। मृतक पप्पू सिंह की क्षेत्र में काफी प्रतिष्ठा थी और उनकी माता रामदुराली सिंह मौजूदा ग्राम प्रधान हैं।

घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण और पप्पू सिंह के समर्थक घटनास्थल पर जुट गए और पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर नियंत्रण पाया।
तीनों हत्यारोपी गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मुन्नू सिंह और उनके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
इस त्रासद घटना ने जिले के राजनीतिक और सामाजिक माहौल को झकझोर दिया है। पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग तेज हो गई है।