वाल्मीक कराड एनकाउंटर को लेकर सस्पेंडेड पुलिस अधिकारी रंजीत कासले का दावा – “धनंजय मुंडे ने दी थी ऑफर”

बीड ज़िले के निलंबित पुलिस अधिकारी रंजीत कासले ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें वाल्मीक कराड के एनकाउंटर की ऑफर दी गई थी। इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति और पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। कासले का यह वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने इस ऑफर का ज़िक्र कंट्रोल की डायरी में भी किया था, जो सभी के सामने लाएंगे।
कासले ने धनंजय मुंडे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “वाल्मीक कराड को खत्म करने की सबसे ज़्यादा चाह धनंजय मुंडे को थी। उन्होंने ही मुझे एनकाउंटर की ऑफर दी थी। मुंडे इस डर में थे कि कराड उनकी पोल खोल सकता है और उन्हें हत्या (धारा 302) के केस में फंसा सकता है।”
इस बयान के बाद रंजीत कासले के खिलाफ शिवाजीनगर पुलिस थाने में एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। कासले ने इस मामले में गजानन कांडकर से माफी मांगते हुए कहा, “अगर मेरी बातों से किसी समाज की भावना आहत हुई है तो मैं माफी मांगता हूं।”
महाराष्ट्र पुलिस को कासले की खुली चुनौती
रंजीत कासले ने महाराष्ट्र पुलिस को भी खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा, “मैं साइबर डिपार्टमेंट में काम कर चुका हूं। पुलिस मुझे पकड़ नहीं सकती। मैं रोज़ दो गाड़ियां और मोबाइल बदलता हूं। अब मैं दो राज्य भी बदलने वाला हूं। पुलिस चाहे जितनी टीमें भेजे, मैं हाथ नहीं आने वाला।”
कासले ने बताया कि वे कोर्ट से अग्रिम ज़मानत लेने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।
एनर्जी प्रोजेक्ट में चोरी और कासले पर एक और जांच
इस बीच, अप्रैल महीने में एक एनर्जी प्रोजेक्ट क्षेत्र में तांबा चोरी की घटना में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस ने जानकारी दी कि यह एक संगठित गैंग है जिन पर पहले से ही 27 केस दर्ज हैं। इस मामले में भी मकोका के तहत कार्रवाई की जा रही है।
रंजीत कासले द्वारा किए गए गंभीर आरोपों को लेकर अब पुलिस विभाग जांच कर रहा है, और जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।