Breaking NewsMaharashtraPolitics

चित्रा वाघ की टिप्पणी पर मेहबूब शेख का पलटवार, कहा – “घूसखोर पति की सुपारीबाज पत्नी”

महाराष्ट्र की सियासत में विवादित बयानों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। भाजपा विधायक चित्रा वाघ द्वारा अनिल परब को सदन में दी गई चुनौती के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार (NCP-SP) के युवा प्रदेश अध्यक्ष मेहबूब शेख ने उन पर तीखा हमला बोला है।

“क्या अच्छे घर की महिला कमर से नीचे की भाषा बोल सकती है?” – मेहबूब शेख

मेहबूब शेख ने चित्रा वाघ की टिप्पणी पर सवाल उठाते हुए कहा कि “मेरे समय में 1760 का आंकड़ा बताया था, अब अनिल परब के लिए 1756 और 56 पुरुषों की बात कर रही हैं। क्या एक सम्मानित महिला इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर सकती है?”

इसके साथ ही शेख ने वाघ पर “घूसखोर पति की सुपारीबाज पत्नी” होने का आरोप लगाते हुए कहा कि “अगर भाजपा को ऐसे लोगों को विधायक बनाना पड़ रहा है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे सदन की पवित्रता नष्ट हो जाएगी।”

चित्रा वाघ ने क्या कहा था?

दरअसल, विधान परिषद में अनिल परब ने चित्रा वाघ पर टिप्पणी की थी, जिसके जवाब में वाघ ने कहा, “1756 और आपके जैसे 56 नीच पुरुषों को मैं रोज पैरों से बांधकर घूमती हूं। मैंने जो कहा, उस पर मुझे गर्व है। आज ठोका है, फिर से छेड़ोगे तो फिर ठोकूंगी!”

इसके अलावा, सुषमा अंधारे पर हमला करते हुए वाघ ने कहा, “तुम्हारा पति तुम्हारे ही बेटे का डीएनए टेस्ट क्यों मांगता है? इसका जवाब दो!”

राजनीति में बढ़ती तीखी बयानबाजी

इस पूरे विवाद के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में नया बवाल खड़ा हो गया है। बयानबाजी के इस दौर में महिला सम्मान और राजनीतिक मर्यादा का मुद्दा भी उठने लगा है। अब देखना होगा कि इस पर भाजपा और NCP-SP का अगला कदम क्या होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi