AurangabadBreaking NewsSillod

40 वर्षीय शिक्षक पर हुआ आशिकी का भूत सवार, शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा को करने लगा फरार!

औरंगाबाद/प्रतिनिधि

अजंता में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 40 वर्षीय शिक्षक देवेंद्र किशोर तायडे (रा. सिल्लोड, वर्तमान में जलगांव) ने बारहवीं की पढ़ाई कर रही नाबालिग छात्रा श्रेय्या (काल्पनिक नाम) को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और दबाव के बाद शिक्षक ने छात्रा को घर वापस भेजा। इस मामले में अजंता पुलिस थाने में शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार, श्रेया सिल्लोड तालुका के एक गाँव की निवासी है और अजिंठा के एक कनिष्ठ महाविद्यालय में बारहवीं की पढ़ाई कर रही है। उसी महाविद्यालय में देवेंद्र तायडे शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। आरोपी शिक्षक ने छात्रा के साथ घनिष्ठता बढ़ाई और उसे प्रेम के जाल में फंसाने के लिए विभिन्न आश्वासन दिए। उन्होंने कहा कि “मैं तुम्हारी पढ़ाई पूरी करूँगा और तुम्हारे साथ विवाह करूँगा।”

घटना अक्टूबर महीने की है, जब छात्रा सुबह टीईटी परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए घर से गई थी, लेकिन समय बीतने के बावजूद वापस नहीं आई। परिवार ने खोजबीन की तो पता चला कि शिक्षक देवेंद्र तायडे ने उसे कार में बैठाकर कहीं ले जाने का प्रयास किया।

श्रेया के माता-पिता ने शिक्षक से कॉल करके पूछताछ की और पूरा मामला अजंता पुलिस को बताया। पुलिस निरीक्षक अमोल ढाकणे ने आरोपी शिक्षक को कॉल कर चेतावनी दी। इसके बाद शिक्षक ने छात्रा को जलगांव में बस में बैठाकर सुरक्षित घर भेज दिया।

इस पूरे प्रकरण में श्रेया की माँ की शिकायत पर अजंता पुलिस थाने में शिक्षक देवेंद्र तायडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी शिक्षक फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बताया गया है कि देवेंद्र तायडे पहले भी बालापुर और अजंता की अन्य शालाओं में इसी तरह की घटनाओं में संलिप्त रह चुके हैं। पहले पीड़ितों और उनके परिवार ने शिकायत नहीं दी थी, जिससे आरोपी का यह कृत्य लगातार जारी रहा। अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए पूरी तरह सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button