AurangabadBreaking News

वाळूज में 20 वर्षीय युवक की हत्या: बालमित्र ने किया हत्या का खुलासा, दो आरोपी परभणी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

औरंगाबाद/प्रतिनिधि

वाळूज के नारायण नगर में बुधवार रात 10.30 बजे एक 20 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया। मृतक का नाम प्रथमेश प्रभाकर गायकवाड (रा. नारायण नगर, वाळूज) बताया गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या बालपानी के मित्र रितेश सुनील नरवडे (वय 21, रा. मनीषानगर, वाळूज) और प्रदीप बाबासाहेब सुकासे (वय 19, रा. झेंडा मैदान, वाळूज) ने की थी।

जानकारी के अनुसार, रितेश और प्रथमेश बचपन के मित्र थे और एक ही क्लास में पढ़े थे। कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं थी। नवरात्र महोत्सव के दौरान रितेश अपनी मां के साथ प्रथमेश के घर भी आया था। घटना के दिन प्रथमेश रात के नौ बजे भोजन कर घर के बाहर घूम रहा था। उसके साथ मित्र सुजीत देवघाटोळे और विकास मनाळ बातचीत कर रहे थे।

रात लगभग 10 बजे, जब प्रथमेश को घर से बुलाया गया, तो वह आया और थोड़ी देर बाद रितेश और प्रदीप सुकासे वहाँ पहुंचे। रितेश ने प्रथमेश से थोड़ी बातचीत की और अचानक चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से भाग गए। घटना की सूचना मित्रों ने तत्काल प्रथमेश के घर पर दी। प्रथमेश के माता-पिता घटनास्थल पर पहुंचे और उसे रक्तस्राव की हालत में देखा। गंभीर रूप से घायल प्रथमेश को बेहोशी की स्थिति में एम्बुलेंस से घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथमेश अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपीयों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया। तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूत्रों की मदद से आरोपीयों का पता चला कि वे औरंगाबाद से परभणी रेलवे स्टेशन होते हुए हैदराबाद जाने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रितेश और प्रदीप को परभणी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

घटना की रिपोर्ट प्रथमेश के पिता प्रभाकर गायकवाड ने पुलिस में दर्ज कराई थी। मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त संजय सानप तथा विशेष पथक के पुलिस उपनिरीक्षक अजय शितोळे, संदीप वाघ, रमेश राठोड की देखरेख में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button