Breaking NewsCrime NewsJalnaSocial Media

सोशल मीडिया पर कैलास गोरंट्याल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, साइबर पुलिस ने आरोपी को दबोचा 

जालना/कादरी हुसैन

जालना शहर के माजी विधायक कैलास गोरंट्याल के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है।

18 अगस्त 2025 को साइबर थाना जालना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध क्रमांक 20/2025 धारा 75(1)(iv), 356(2), 3(5) BNS सह 66(C) के तहत मामला दर्ज हुआ था। जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि उक्त इंस्टाग्राम आईडी rahim_tamboli_1920 जालना जिले के मंठा निवासी रहिम लतीफ तंबोली ने बनाई थी।

आरोपी घटना के बाद से फरार था। लेकिन लगातार की जा रही तलाश और गोपनीय सूचना के आधार पर स्थानीय गुन्हे शाखा और साइबर थाना जालना की टीम ने 22 सितंबर 2025 को मंठा से आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से अपराध में उपयोग किया गया मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त किया गया है।

इस कार्रवाई का मार्गदर्शन पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी और पुलिस उपअधीक्षक अनंत कुलकर्णी के अंतर्गत हुआ। कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक गुणाजी शिंदे (साइबर थाना), पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव (स्थानीय गुन्हे शाखा), उपनिरीक्षक योगेश चव्हाण, राजेंद्र वाघ, सुनील पोटोळे सहित कई पुलिस कर्मियों ने सहभाग लिया।

पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियों और गैरकानूनी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button