Breaking News

नायलॉन मांजा: नाशिक में बड़ी कार्रवाई, 50 लोगों पर केस दर्ज, नागपुर में पुलिस ने किया जागरूकता अभियान

नायलॉन मांजा के कारण हो रही दुर्घटनाओं के चलते महाराष्ट्र में इस पर सख्ती बढ़ा दी गई है। हाल ही में भिवंडी में एक बाइक सवार युवक का गला कटने की घटना के बाद नाशिक में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से 9 नाबालिग हैं, जिनके माता-पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

नाशिक में पुलिस की सख्ती
नाशिक क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक, बीएनएस सेक्शन 110 और अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। नायलॉन मांजा का उपयोग करने वालों को 3 साल की सजा या जुर्माना भरना पड़ सकता है। अब तक 26 मामलों में नायलॉन मांजा बेचने और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से 8 को दो दिन की पुलिस कस्टडी और 13 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

दौंड में पुलिस का सख्त संदेश
दौंड पुलिस ने नायलॉन मांजे के इस्तेमाल को लेकर नागरिकों और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा है कि पतंग उड़ाने में नायलॉन मांजे का उपयोग न करें और न किसी को करने दें। यदि ऐसा पाया गया तो गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।

नागपुर में जनजागरूकता अभियान
नागपुर में पुलिस ने नायलॉन मांजे से बचाव के लिए बड़ा कदम उठाया है। ट्रैफिक पुलिस ने शहर में बाइक सवारों की सुरक्षा के लिए वाहनों पर सेफ्टी वायर लगाने का अभियान शुरू किया है। अब तक लगभग 3,000 वाहनों पर यह सुरक्षा तार लगाई जा चुकी है। इसके अलावा, जरीपटका थाने के अंतर्गत इंदोरा मैदान में रोड रोलर की मदद से 18 लाख रुपये के जप्त नायलॉन मांजे को नष्ट कर दिया गया।

नायलॉन मांजे के उपयोग से होने वाले जानलेवा हादसों को रोकने के लिए राज्यभर में पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi