दिल्ली में सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात: प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, शव सीमेंट में दबाकर नाले में फेंका

नई दिल्ली: दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक नामी प्रॉपर्टी डीलर अनिल सिंह (47) ने अपनी पत्नी सीमा सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को प्लास्टिक की बोरी में पैक किया और सीमेंट-रेत का मिश्रण डालकर जमाया, फिर उसे एक नाले में फेंक दिया गया। महिला की पहचान उसकी नाक में पहनी नोज पिन से हुई।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी अनिल और उसके साथी शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल ने हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हुए बताया कि उसकी पत्नी वृंदावन गई है। लेकिन जांच में जुटे पुलिसकर्मियों ने जब साक्ष्य जोड़े तो पूरा मामला उजागर हो गया।
अनिल और सीमा की शादी को 20 साल हो चुके थे। उनके दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 17 और 6 साल है। दोनों पति-पत्नी कुछ समय से अलग रह रहे थे। सीमा द्वारका स्थित कोठी में रहती थी, जबकि अनिल गुरुग्राम के फार्महाउस में अपनी मां के साथ रह रहा था।
सीमा के परिजनों के अनुसार, उस कोठी की चाबी सिर्फ सीमा और अनिल के पास थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है, जिससे अनिल की संलिप्तता तय मानी जा रही है।